ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर
पंडरिया कुम्ही -श्री राम मंदिर निर्माण के जनजागरण के लिए भव्य बाइक रैली का आयोजन किया गया।

पंडरिया कुम्हि -श्री राम मंदिर निर्माण के जनजागरण के लिए भव्य बाइक रैली का आयोजन किया गया।
आयोध्या में भगवान श्रीरामजी के भव्यमंदिर निर्माण हेतु सभी राम भक्त के द्वारा जन जागरण बाईक रैली ग्राम कुम्ही के बाजार चौक से कापा ,कोयलारी,धोबघट्टी,पड़की कला,सिरमागुणा, पिपरखुटी,खरहट्टा,केसलमरा केशली,छीतापार ,बोड़तरा खुर्द ,बेलमुडा एवं समापन अटल चौक हनुमान मंदीर कुम्ही में हुआ ।
बाईक रैली में शामील सभी राम भक्तो को जो अपने अमूल्य समय राम काज के लिए दिया उन सभी का हृदय से अभार एवं बहुत बहुत धन्यवाद किया कुम्हि मंडल के पदाधिकारियों ने।