ChhattisgarhKabirdhamUncategorizedखास-खबर
पंडरिया कुंडा बस स्टैंड में जो अवैध कब्जा था उसे हटवाया गया

कुंडा :उप तहसील कुंडा में स्वक्षता अभियान आम लोगो के सुविधा को मद्देनजर रखते हुए कुंडा बस स्टैंड में जो अवैध कब्जा था उसे हटवाया गया सभी आम लोग एवं किसानों ने नायब तहसीलदार को और थाना प्रभारी एवं पंचायत प्रतिनिधि सभी को धन्यवाद दे रहे आगे यादव साहब से अपेक्षा किये है कि छोटी मछली तो पकड़ा गए लेकिन बड़ी मछली को भी अवैध कब्जा को हटवाने की मांग उठ.रही है और रूर्बन योजना में भी कुण्डा जुड़ा हुवा है आगामी दिन में नगर पंचायत भी बनाना है तो ऐसे कार्यवाही से आसपास के वरिष्ट और बुद्धजीवी सभी लोग खुश है।