पंडरिया: कांग्रेसी नेता काशीनाथ ठाकुर के घर हो रहे, भागवत कथा में विधायक श्रीमती ममता चंद्राकर जी हुई सम्मिलित।

पंडरिया: कांग्रेसी नेता काशीनाथ ठाकुर के घर हो रहे, भागवत कथा में विधायक श्रीमती ममता चंद्राकर जी हुई सम्मिलित।
श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में शामिल हुए विधायक ममता पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नगर पंडरिया में श्री काशीनाथ जी ,के यहां चल रहे श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ कार्यक्रम में शामिल हुई, पंडरिया लोकप्रिय विधायक श्रीमती ममता चंद्राकर जहां पूजा अर्चना कर प्रदेश एवं क्षेत्रवासियों की खुशहाली की कामना की एवं श्रोताओं के बीच में बैठकर कथा श्रवण कि कथावाचक श्री पुरुषोत्तम प्रसाद जी शास्त्री भागवत मानस व्यास रूसे के द्वारा किया जा रहा है।
कार्यक्रम में विधायक जी के साथ पंडरिया ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष नवीन जयसवाल जी, नगर पंचायत अध्यक्ष फिरोज खान ,विधायक प्रतिनिधि जुगल पांडे ,विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मण चंद्रवंशी,एवं एल्डरमेंन पुष्कर लहँगीर, सद्दाम खान ,वैभव ठाकुर सहित काफी संख्या मैं महिला एवं पुरुष शामिल हुए।