पंडरिया : अनियंत्रित होकर मोटरसाइकिल चालक गिरा जमीन पर..हुआ दुर्घटना, पंडरिया पुलिस मौके पर पहुंचकर बचाया जान

पंडरिया : अनियंत्रित होकर मोटरसाइकिल चालक गिरा जमीन पर..हुआ दुर्घटना, पंडरिया पुलिस मौके पर पहुंचकर बचाया जान

कवर्धा / पंडरिया : लगातार गाड़ियों के मूल्यों में वृद्धि हो रही है पेट्रोल डीजल की मूल्यों में वृद्धि हो रही है लेकिन वाहन चालकों की कमी नहीं है। कवर्धा जिला के पंडरिया ब्लाक के पंडरिया पुलिस के जवानों के द्वारा पेट्रोलिंग के दौरान देखा गया कि एक व्यक्ति जो कि मोटरसाइकिल से अनियंत्रित होकर जमीन पर जा गिरा था, जो दर्द में तड़प रहा था जिसको पंडरिया पुलिस के जवानों के द्वारा देखते ही उस व्यक्ति को पंडरिया डायल 112 वाहन पर बैठाया और पंडरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। घटना ग्रस्त व्यक्ति जो कि पंडरिया से कुछ ही दूर रेहुटा गांव का बताया जा रहा है । जिसका नाम साहेबदास पिता डेरहादास ( गुड्डा ) उम्र 30 साल जाति सतनामी बताया जा रहा है। जिसको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पंडरिया लेकर गए और वहां पर इलाज चल रहा है इस कार्य में आरक्षण 239 ईश्वर चंद्रवंशी 112 चालक सुरेश चंद्राकर का योगदान रहा।
Ap न्यूज़ पंडरिया