ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर
पंडरिया: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई – पंडरिया के द्वारा कॉलेज सम्बन्धित विभिन्न विषयो को लेकर पंडरिया के प्राचार्य को, उमेश पटेल उच्च शिक्षा मंत्री छत्तीसगढ़ शासन के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

पंडरिया: दिनाँक 20-01-2021 को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई – पंडरिया के द्वारा कॉलेज सम्बन्धित विभिन्न विषयो को लेकर जिसमे(B.s.c.विज्ञान संकाय,के लिए नियमित शिक्षक, ऑनलाइन क्लासेस चालू करने तथा पुस्तकालय को जल्द खोलने) के लिए इंदिरा गांधी शासकीय महाविद्यालय पंडरिया के प्राचार्य को, उमेश पटेल उच्च शिक्षा मंत्री छत्तीसगढ़ शासन के नाम ज्ञापन सौंपा गया।जिसमें कॉलेज सम्बन्धी इस समस्या को जल्द से जल्द सुलझाने के लिए कहा गया।जिसमे नगर मंत्री अभिषेक जायसवाल,शशांक शर्मा,झयकुमार,हिमांशु, सालिक,श्रवण जायसवाल,लालमणि,ईश्वर,और साथी कार्यकर्ता मौजूद थे।