ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर
पंडरिया:पंडरिया खंड से दलपुरवा के पूर्व सरपंच दुलीचंद साहू और श्री रेखाराम साहू जी ने श्री रामजन्मभूमि मंदिर निर्माण में समर्पण निधि में श्रद्धा के साथ निधि समर्पित किया।

पंडरिया:पंडरिया खंड से दलपुरवा के पूर्व सरपंच दुलीचंद साहू और श्री रेखाराम साहू जी ने श्री रामजन्मभूमि मंदिर निर्माण में समर्पण निधि में श्रद्धा के साथ निधि समर्पित किया.हम दोनों रामभक्तों का हार्दिक अभिनंदन करते है.इस अवसर पर विहिप के जिला महामंत्री श्री तामस्कर तिवारी जी, सितलेश साहू ,बलदेव साहू जी इस अभियान में शामिल रहे।