ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर
पंडरिया;डायल 112 पंडरिया वाहन में बैठाकर तुरंत इलाज हेतु सीएचसी पंडरिया लाकर भर्ती कराया गया

APNEWS KAWARDHA:C4 की सूचना पर घटनास्थल ग्राम तेंदुआडीह इंडियन गैस एजेंसी के पास अज्ञात वाहन से मोटरसाइकिल चालक दुर्गेश यादव पिता स्वर्गीय संतराम यादव उम्र 50 वर्ष पंडरिया का रहने वाला जो एक्सीडेंट होने से गंभीर चोटें आया था जिसे डायल 112 पंडरिया वाहन में बैठाकर तुरंत इलाज हेतु सीएचसी पंडरिया लाकर भर्ती कराया गया आरक्षक 239 ईश्वर चंद्रवंशी
चालक सुरेश चंद्राकर