पंडरिया:जिलास्तरीय रात्रिकालीन बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन नगर के युवा सुमित तिवारी व आयोजक समिति द्वारा किया गया है,

जिलास्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन
पंडरिया– कल दिनांक 10-01-2021 रविवार को जिलास्तरीय रात्रिकालीन बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन नगर के युवा सुमित तिवारी व आयोजक समिति द्वारा किया गया है, जिसमें प्रथम दिन की शुरुआत 5 मैच से हुई ,कवर्धा कुंडा और पंडरिया के टीम ने अपना प्रदर्शन दिखाया।
और कवर्धा और पंडरिया की टीमो को प्रथम राउंड में जीत मिली इस कार्यक्रम के उद्घाटन हेतु जनपद सदस्य फलित साहू व नगर के वरिष्ठ सम्मानीय नवल पांडेय चंद्रकुमार सोनी गोविंद राज चिंतामणि पाठक जनक चंद्राकर संजय सोनी विशाल शर्मा हरीश जैन जितेंद्र शर्मा जीवन शर्मा सहीत नगर के सभी वरिष्ठ व युवा साथी ने मिलकर रिबन काट व खिलाड़ी परिचय कर उत्साह बढाते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की,काफि संख्या में दर्शक नगर के युवा साथी उपस्थित रहे।