
पंजाब में हाल के दिनों में कोरोना के नए मामलों की संख्या बढ़ी है, राज्य में फिलहाल 6834 कोरोना एक्टिव मामले हैं और अबतक कुल 147665 कोरोना केस आ चुके है लेकिन उनमें 136178 लोग ठीक भी हुए हैं, हालांकि कोरोना की वजह से पंजाब में अबतक 4653 लोगों की जान भी गई है।