पंजाब में दो हफ्तों के लिए बढ़ा कर्फ्यू, CM अमरिंदर सिंह ने किया ऐलान


चंडीगढ़: कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच पंजाब सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने राज्य में दो हफ्तों के लिए कर्फ्यू आगे बढ़ा दिया है। इसका मतलब है कि राज्य में दूसरे चरण के लॉकडाउन के अंतिम दिन के बाद भी कर्फ्यू जारी रहेगा। खुद मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने इसका ऐलान किया। मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा कि पंजाब में कर्फ्यू दो और हफ्तों तक जारी रहेगा।
#WATCH Lockdown will be lifted from 7 am to 11 am every day; during this time people can come out of their houses and shops will be opening. Also, we have decided to extend the curfew in the state by two more weeks: Punjab Chief Minister Captain Amarinder Singh. #COVID19 pic.twitter.com/tHTaE22NYB
— ANI (@ANI) April 29, 2020
हालांकि, कर्फ्यू में हर रोज चार घंटे के लिए ढील दी जाएगी। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि पंजाब में प्रतिदिन सुबह सात बजे से 11 बजे तक लोगों को चार घंटे के लिये कर्फ्यू में ढील दी जाएगी। इस दौरान लोग अपने घरों से बाहर निकलकर जरूरत के सामान खरीद सकते हैं। इस दौरान दुकानें भी खुली रहेंगी। इसके साथ ही सीएम ने कहा कि फिलहाल कोरोना वायरस से बचने का सोशल डिस्टेंसिंग ही एक रास्ता है।
बता दें कि पंजाब सरकार ने इससे पहले राज्य में 30 अप्रैल तक कर्फ्यू लागू किया गया था, जिसके बाद पीएम मोदी ने 3 मई तक के लिए राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की घोषणा कर दी थी। ऐसे में पंजाब सरकार ने अब एक बार फिर से राज्य में कर्फ्यू बढ़ाने का ऐलान किया है। सीएम के ऐलान के मुताबिक, अब राज्य में 14 मई (30 अप्रैल के बाद दो हफ्ते) तक कर्फ्यू रहेगा।
पंजाब में मंगलवार को कोरोना वायरस के 12 नए मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 342 हो गई थी। अधिकारी ने बताया था कि मंगलवार को जालंधर में सात, मोहाली और तरण तारण में दो-दो तथा होशियारपुर जिले में एक मामला सामने आया।
उन्होंने बताया कि जालंधर जिले में सबसे अधिक 85 मामले, मोहाली में 65, पटियाला में 61, पठानकोट में 25, एसबीएस नगर में 20, लुधियाना में 18, अमृतसर में 14, मनसा में 13, होशियारपुर में आठ, तरण तारण में सात, कपूरथला में छह, मोगा में चार, रुपनगर, संगरुर और फरीदकोट में तीन-तीन, फतेहगढ़, साहिब और बरनाला में दो-दो, मुक्तसर, गुरदासपुर और फिरोजपुर में एक-एक मामला दर्ज किया गया है।