बड़ी खबर: नौकरी के नाम से धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार


क्लर्क / लिपिक के पद पर नौकरी लगाने 7 लाख 50 हजार का किया था धोखाधड़ी
कवर्धा – प्रार्थी रमेश साहू पिता नारायण साहू निवासी तोरला नवापारा एवंरामभज पिता अमरु साहू निवासी कोलेगांव थाना कुंडा द्वारा थाना कुंडा उपस्थित आकर लिखित आवेदन पेश किया कि मैनपुरा (पण्डरिया )निवासी दिलीप उपाध्याय पिता छोटे लाल उपाध्याय उम्र 45 वर्ष थाना पण्डरिया द्वारा आवेदकगणो के पढ़े लिखे बेरोजगार पुत्रो,युवको को सरकारी नौकरी लगाने के नाम से माह जुलाई 2019 मे गुप्त भर्ती परिवार न्यायालय बेमेतरा मे लिपिक /क्लर्क के पद पर नौकरी लगाने के नाम से 5-5 लाख रूपये मे सौदा कर दोनो प्रार्थीगणों से क्रमशः 3,75000,– 3,75,000 रूपये कुल जुमला रकम 7,50,000 रूपये ठगी करने की रिपोर्ट पर थाना कुंडा में अपराध कामांक 203/2021 धारा 420, भादवि का अपराध कामय कर विवेचना में लिया गया मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारीयों की दिशानिर्देश में थाना प्रभारी नेतृत्व में तत्काल टीम गठित कर आरोपी के पता साजी हेतु टीम रवाना हुआ था,जो कि आरोपी घर मे उपस्थित होना पाया गया पुलिस पार्टी द्वारा रेड कार्यवाही कर तत्काल आरोपी को अभिरक्षा में लेकर गिरफ्तार किया गया इस प्रकार त्वारित कार्यवाही करते। हुए थाना कुंडा पुलिस द्वारा चंद घण्टे के अन्दर आरोपी को गिरफ्तार कर ज्यूडिसियल रिमाण्ड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सहित कुंडा पुलिस स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।