नोएडा में फटा कोरोना बम! एक दिन में सामने आए रिकार्ड मामले


Image Source : PTI
नोएडा. राजधानी दिल्ली से सटे यूपी के गौतमबुद्धनगर में शुक्रवार को कोविड-19 से 95 और लोग संक्रमित पाए गए। इस दौरान कोविड-19 के संक्रमण की वजह से 45 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। जनपद में कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से मरने वाले लोगों की संख्या 12 हो चुकी है।
जिला निगरानी अधिकारी सुनील दोहरे ने बताया, “शुक्रवार को कोविड-19 के 95 नए मामले सामने आए। जनपद में अब कोविड-19 से संक्रमित कुल मरीजों की संख्या 830 हो गई है।” उन्होंने बताया कि 477 लोग उपचार के बाद ठीक हो कर घर जा चुके हैं, जबकि 341 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
95 new positive cases of #COVID19 have been reported in Gautam Buddha Nagar today. Total number of positive cases rise to 830 with death toll at 12: District Surveillance Officer pic.twitter.com/48HqIrY4wC
— ANI UP (@ANINewsUP) June 12, 2020