BIG NewsTrending News

नोएडा के सेक्टर 88 में गुरुवार देर रात अचानक उमड़ी भीड़, नियमों की उड़ी धज्जियां

Noida Sector 88 Vegetable Market 
Image Source : ANI

दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में गुरुवार रात अजीबोगरीब नजारा देखने को मिला। नोएडा की एक सब्जी मंडी में देर रात अचानक भीड़ उमड़ पड़ी। कोरोना संकट के दौर में भी यहां सोशल डिस्टेंसिंग के नियम तार—तार हो गए। यहां अचानक भीड़ कैसे उमड़ी और प्रशासन से चूक कहां हुई, इसे लेकर अब सवाल उठने लगे हैं। हालांकि मार्केट कमिटी ने अब फैसला किया है कि आगे से यहां वेंडर्स के लिए 100 से 150 पास जारी किए जाएंगे। बता दें कि नोएडा में गुरुवार को कोरोना के 10 नए मरीज सामने आए थे। 

समाचार एजेंसी एएनआई की खबर के मुताबिक गुरुवार की देर रात को नोएडा सेक्टर 88 की सब्जी मंडी में अचानक सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गए। तस्वीरों में साफ पता लगता है कि यहां हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे। इसमें सब्जी विक्रेताओं के साथ ही बड़ी संख्या में खरीदार भी थे। घटना सामने आने के बाद प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। इसके बाद  मार्केट कमिटी के सेक्रेटरी ने कहा, ‘हम कल से 100 से 150 पास ही जारी करेंगे। अब से सिर्फ पास धारक रेहड़ी वालों को ही मार्केट में आने दिया जाएगा।’ 

नोएडा सेक्टर 88 की मार्केट समिति के सेक्रेटरी संतोष ने आगे कहा, ‘हमने एक हद तक भीड़ को कंट्रोल किया है लेकिन लॉकडाउन के बढ़ने के कारण ही कुछ और काम करने वाले मजदूर भी मंडियों में ही काम करने आने लगे हैं। कहीं और कुछ और काम करके कमाने वाले भी यहां आ रहे हैं। हमने मार्केट में करीब पांच हजार से ठह हजार मास्क और ग्ल्वस भी बांटे हैं।’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page