नेहरू युवा केंद्र राजनांदगांव द्वारा ‘पराक्रम दिवस’ सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाया गया।


राजनांदगांव, गंडई । नेहरु युवा केंद्र राजनादगांव के जिला समन्वयक देवेश,औरअजय सिंह ठाकुर द्वारा नेहरु युवा केंद्र राजनादगांव पराक्रम दिवस के अवसर पर जिराटोला उर्फ चूचरूंग पुर और ठाकुरटोला युवा क्लब में शानदार तरीके से मनाया गया नेताजी सुभाष चंद्र बोस “पराक्रम दिवस ” नेहरू युवा क्लब के कल्याण युवा क्लब और जागरूक युवती मंडल जिला टोला व ठाकुर टोला क्लब के द्वारा शानदार तरीके से आज सुभाष चंद्र बोस जी का जयंती मनाया गया।सर्वप्रथम युवा अध्यक्ष पुष्पमाला भौजी के तले चित्रपट अर्पित का उन्हें नमन और उनके क्रांतिकारी विचारों और देश को आजाद कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने पर कोटि-कोटि नमन किया गया। तत्पश्चात मनोज साहू के द्वारा उद्बोधन करते हुए नारा जय हिंद और “आजाद हिंद फौज “की गठन जानकारी युवती और युवक मंडल को दिया गया तत्पश्चात विभिन्न खेलों कबड्डी, दौड़,चिड़िया,रंगोली व गांव में साइकिल रैली निकालकर सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती मनाया गया और लोगों को भी सुभाष चंद्र बोस जी के महत्वपूर्ण कार्यों को बताया गया।
