निक्को कंपनी को लीज पर देने से आदिवासियों का फूटा गुस्सा, बच्चों संग कड़कड़ाती ठंड में भी सड़कों पर गुजारी रात


नारायणपुर। केंद्र सरकार के निक्को कंपनी को लीज पर देने से नारायणपुर के आदिवासी नाराज है। इसके खिलाफ नारायणपुर में आदिवासियों का प्रदर्शन जारी है। प्रदर्शन के दौरान ये मांग भी रखी गयी जिसमे 6 आदिवासियों के जेल से रिहाई की बात रखी गई।
ग्रामीणों ने ओरछा मार्ग को अवरुद्ध कर दिया है। सैकड़ों ग्रामीणों ने इस कड़कड़ाती ठंड में आग के सहारे रात बिताई है। आज इनके विरोध का दूसरा दिन है।
ग्रामीणों के साथ बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। ग्रामीणों ने 17 दिसंबर तक प्रदर्शन जारी रखने की बात कही है। उनका कहना है कि जब तक प्रशासन मौके पर नहीं पहुंचेगा, वे रास्ता नहीं छोड़ेंगे।
बस्तर संभाग सहित सैकड़ों गांवों के आदिवासी ग्रामीण आंदोलन करने के लिए लामबंद हुए हैं। आज भी सूचना मिल रही है कि लगातार ग्रामीणों की संख्या में इजाफा हो रहा है। गुरुवार के मुकाबले आज ग्रामीणों की संख्या दोगुनी हो गई है। ग्रामीण कई दिनों का राशन भी अपने साथ लेकर निकले हैं।