ChhattisgarhSurajpur

नशीली पदार्थ का धंधा करने वालों के खिलाफ IG रतन का बड़ा कदम, कहा- आप मुझे इस नंबर पर मैसेज कर बताए, पहचान रहेगी गोपनीय

सरगुजा। नशीली पदार्थ का धंधा करने वालों के खिलाफ सरगुजा आईजी रतन लाल डांगी एक्शन मूड में हैं। आज सोशल मीडिया के जरिए ट्वीट कर आम लोगों को नशे के खिलाफ अपनी मुहिम में जोड़ा। दरअसल आईजी ने ट्वीट कर सरगुजा संभाग के किसी भी जिले में नशीले (मादक) पदार्थ का धंधा करने वालों के खिलाफ जानकारी देने के लिए नंबर जारी किया।

आईजी ने अपने ट्वीट में लिखा- नशीले पदार्थ की जानकारी होने पर आप मुझे मोबाइल नंबर 9479193500 पर संदेश भेज कर समाज सेवा में योगदान दे सकते हैं। जानकारी देने वाले शख्स की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

बताते चले कि आईजी डांगी ने मंगलवार को लापरवाही बरतने वाले दो थाना प्रभारियों को लाइन अटैच कर दिया था। जबकि दो एएसआई का तबादला कर दिया था। बताया जा रहा है कि इन पुलिसकर्मियों के खिलाफ स्थानीय लोगों से लगातार लापरवाही की शिकायत मिल रही थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। वहीं अब सोशल मीडिया के जरिए नशे के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए बड़ा कदम उठाया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page