नवाब मलिक ने राहुल गांधी के बयान पर दी सफाई, कहा- ‘महाराष्ट्र में कांग्रेस की नहीं, महा विकास अघाड़ी की सरकार’


Image Source : PTI/FILE
मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता और महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने राहुल गांधी के ‘महाराष्ट्र में कांग्रेस की सरकार नहीं’ वाले बयान पर ट्वीट करके सफाई दी है। नवाब ने ट्वीट में लिखा, “राहुल गांधी ने सही कहा। महाराष्ट्र में कांग्रेस की सरकार नहीं है। उन्होंने ऐसा इसलिए कहा क्योंकि यहां महा विकास अघाड़ी की सरकार है। जो उनके बयान को तोड़मरोड़ रहे हैं, वह ऐसा न करें। तीनों पार्टियां साथ में खुश हैं और महाराष्ट्र की जनता की सेवा कर रही हैं।”
Mr. @RahulGandhi is right when he said, Maharashtra does not have a Congress Government, he said so because Maharashtra has the Maha Vikas Aghadi Government.
Those trying to distort his statement must stop, the 3 parties are happy together and serving the people of Maharashtra.— Nawab Malik نواب ملک नवाब मलिक (@nawabmalikncp) May 26, 2020
नवाब मलिक ने एक अन्य ट्वीट में भाजपा पर राजनीतिक अफवाह फैलाने के आरोप लगाते हुए पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर भी निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट में लिखा, “देवेंद्र फडणवीस कहते हैं कि वह महाराष्ट्र में सरकार बनाने के इच्छुक नहीं हैं, लेकिन तथ्य यह है कि वह बना भी नहीं सकते हैं। इसलिए दिखावत कर रहे हैं। भाजपा नेताओं द्वारा राजनीतिक अफवाहें फैलाई जा रही है कि हमारी सरकार अस्थिर है। सत्य है, हम स्थिर हैं और एकजुट होकर काम कर रहे हैं।”
Mr @Dev_Fadnavis says, he is not interested in forming the government in Maharashtra but the fact is, he cannot form it anyway, therefore the lip service. Political gossip is being spread by BJP leaders that our government is unstable.
Truth is, we are stable & working in unison— Nawab Malik نواب ملک नवाब मलिक (@nawabmalikncp) May 26, 2020
एक और ट्वीट में मलिक ने लिखा, “प्रेस को अपने संबोधन मेंदेवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र सरकार को आवंटित धन के बारे में बात की गई है, धन का ये आवंटन राज्यों के प्रति केंद्र सरकार का अनिवार्य कर्तव्य है। वह ऐसे बोल रहे थे जैसे केंद्र सरकार कोई पक्ष कर रही हो।”
In his address to the press @Dev_Fadnavis spoke about the funds allocated to Maharashtra Government, these allocation of funds is a mandatory duty of the Central Government towards the states.
Mr. Fadnavis’s tone and tenor suggested as if the Centre was doing a favour (1/2)— Nawab Malik نواب ملک नवाब मलिक (@nawabmalikncp) May 26, 2020
ट्वीट में उन्होंने लिखा, “फडणवीस ने सरकार को ऋण प्राप्त करने के बारे में सलाह दी, हमें उस आदमी से सलाह की आवश्यकता नहीं है, जिसने लगातार ऋण लिया है और ऋण में महाराष्ट्र डूब गया है। फडणवीस ऋण के विशेषज्ञ प्रतीत होते हैं, उन्हें ऋण परामर्श एजेंसी शुरू करनी चाहिए।”
Mr. Fadnavis gave advice to government on how to obtain loans, we do not need advice from a man who has consistently taken loans & drowned Maharashtra in Debt.
Mr. Fadnavis appears to be an expert on loans, he should start a loan consultancy agency.
I wish him well for that (2/2)— Nawab Malik نواب ملک नवाब मलिक (@nawabmalikncp) May 26, 2020