नवरात्रि के शुभवसर पर युवाओं द्वारा उत्साह के साथ कर रहे रक्तदान…


कवर्धा। नयी चमक रक्तदान एवं जनकल्याण समिति के द्वारा जरूरत मंद मरीज के लिए ब्लड उपलब्ध कराया जा रहा साथ l इसके लिए मरीज के परिजनों को जागरूक कर उन्हें अपने परिजन के लिए रक्तदान करने का आग्रह किया जाता है और मरीज के परिजनों द्वारा रक्तदान किया जाता है। यदि मरीज को ज्यादा यूनिट ब्लड की जरूरत पड़ती है और मरीज के परिजनों में कोई ब्लड डोनेट के लिए कोई समक्ष व्यक्ति नही रहता तो इस स्थिति में रक्तदान समिति के जिला अध्यक्ष हरीश साहू के नेतृत्व में उनके पूरे समिति के टीम द्वारा युवाओं को कॉल करके अवगत कराया जाता है अमुख मरीज को ब्लड की अर्जेंट जरूरत है, तो ब्लड डोनर बड़ी उदरता पूर्वक रक्तदान के लिए जिला ब्लड बैंक पहुँचकर मरीज के लिए अपना रक्त दान करता साथ ही ब्लड डोनर द्वारा मरीज से मुलाकात कर उनकी स्वास्थ्य के बारे जानकारी लेते और अपने रक्त को एक जरूरतमंद को चढ़ने पर खुशी व्यक्त करते है । औरसमिति के इस सेवा भाव का ब्लड डोनर व मरीज के परिजनों द्वारा खूब सराहना किया जा रहा है l जब से देश व जिला में लॉक डाउन हुवा है तब से नयी चमक रक्तदान एवं जनकल्याण समिति के सदस्यों द्वारा तत्परता से मरीज की सेवा करते हुवे बड़ी सहजता से उन्हें ब्लड उपलब्ध करा रहे है । जिला अध्यक्ष हरीश साहू का कहना है समिति के हर एक सदस्य मरीज की सेवा में दिन-रात लगे हुवे है ब्लड बैंक में ब्लड की कमी के चलते जितने भी मरीज के परिजनों का फोन आता है उन्हें जल्द से जल्द ब्लड उपलब्ध कराते है और समिति के सदस्यों के सेवा कार्यो और युवाओं के रक्तदान के प्रति उत्सुकता देखते ही बनता है इसके लिए समिति के सभी प्रमुख सदस्य भाई भगत राम श्रीवास जी रक्तदान करते हुवे l रक्तवीरो का आभार व्यक्त करते हुवे नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं और जिला वाशियों को दिया ।