ChhattisgarhKabirdhamVideo Newsखास-खबर

नर्सो को बधाई देने टीकाकरण केन्द्र पहुंचे कलेक्टर, सीईओ, नगर पालिका अध्यक्ष

नर्सिंग स्टाफ को गुलाब फूल भेंटकर कहा-Happy Nurse Day

नर्सो को बधाई देने टीकाकरण केन्द्र पहुंचे कलेक्टर, सीईओ, नपाध्यक्ष

कवर्धा-अंर्तराष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा व जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विजय दयाराम ने कोविड टीकाकरण केन्द्रों में जाकर कोविड टीकाकरण कार्य कर रही नर्सो को पुष्प गुच्छ व गुलाब फूल भेंटकर उनका सम्मान किया तथा उनके द्वारा किये जा रहे कार्यो की सराहना कर उत्साहवर्धन किये। कोरोना महामारी के इस दौर में नर्स की बेहद अहम भूमिका निभा रही हैं। जान पर खेलकर मरीजों का इलाज करने में मदद कर रही हैं। अपने घरों से दूर, परिवार से दूर रहकर अपनी ड्यूटी पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ कर रही हैं।
नर्सो का सम्मान करने टीकाकरण केन्द्र पहुचे अधिकारी व जनप्रतिनिधि
आज अंर्तराष्ट्रीय नर्स दिवस है पूरी तन्यमता के साथ नर्स बहने अपना कोविड टीकाकरण कार्य कर रही थी इसी बीच अचानक कलेक्टर, नगर पालिका अध्यक्ष, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पहुंचे। पहले तो नर्सो ने देखा कि सर लोग निरीक्षण करने आये है फिर एक-एक करके अधिकारीगण व नगर पालिका अध्यक्ष ने सभी नर्स बहनों को पुष्प गुच्छ भंेट कर उनका सम्मान किया तथा सफल कोविड टीकाकरण हेतु बधाई दिये। सभी नर्सिंग स्टाफ अधिकारियों को अपने बीच पाकर काफी प्रफुल्लित हुए तथा धन्यवाद ज्ञापित किये।
नर्सो का योगदान अतुलनीय-कलेक्टर
कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा में नर्सों के अतुलनीय योगदान के लिए हर साल अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जाता है। उन्होनें कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों के साथ नर्स भी संक्रमित हुए लेकिन हिम्मत नही हारे, कोरोना से जंग जीतकर पुनः कर्तव्य स्थल पर लौटे। अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस हर साल 12 मई को नर्सों के अथक प्रयासों और योगदान का धन्यवाद देने के लिए विश्व भर में मनाया जाता है कलेक्टर ने कहा कि यह वर्ष विशेष रूप से महत्वपूर्ण है क्योंकि स्वास्थ्य स्टाॅफ, नर्सिंग स्टाॅफ इस कोरोना महामारी के खिलाफ फ्रंटलाइन चार्ज का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होनें कोविड टीकाकरण केन्द्रों में जाकर उनका सम्मान कर नर्स दिवस की बधाई व शुभकामनाएं दी।

कोविड टीकाकरण में नर्स की भूमिका महत्तवपूर्ण-ऋषि शर्मा


नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने सभी नर्सिंग स्टाफ को अंर्तराष्ट्रीय नर्स दिवस की बधाई, शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारे शहर मंे कोविड टीकाकरण का बागडौर नर्सिंग स्टाफ सम्हाले हुए है सभी क्षेत्रों में नर्सिंग स्टाॅफ आवश्यक भूमिका निभाते हैं और लोगों को स्वास्थ्य रहने में बड़ा योगदान देते हैं यह दिन उनके योगदान को समर्पित है कोरोना वायरस से लड़ने में नर्सों और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के साहसी काम को पूरे विश्व में सराहा जा रहा है। नपाध्यक्ष ने कहा कि चिकित्सा पद्धति का एक बहुत ही महत्वपूर्ण स्तंभ है हमारी नर्सिग व्यवस्था। नर्सों के त्याग ,समर्पण ,सेवा भाव व अपनत्व भरे इस योगदान का आभार व्यक्त करने व उनका मनोबल बढ़ाने के लिए आज कोविड टीकाकरण केन्द्र पहुंचकर उनका सम्मान किया।

कोविड-19 से लडने मदद कर रहे नर्सिंग स्टाफ-विजय दयाराम
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विजय दयाराम ने अंर्तराष्ट्रीस नर्स दिवस पर कोविड टीकाकरण केन्द्र पहुंचकर सभी नर्सो को गुलाब फूल भेंटकर उनको बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। नर्सिंग स्टाफ द्वारा किये जा रहे कार्य की सराहना भी करते हुए कहा कि वर्तमान समय में भारत कोरोना महामारी नामक जिस आपदा से ग्रस्त है उस समय तो हमारे नर्सों की भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो जाती है। जिस प्रकार नर्से अपने जीवन को खतरे में डालकर अपना घर परिवार छोड़कर दिन-रात मरीजों की सेवा में लगी हुई हैं वह निश्चय ही श्रद्धा व बधाई की पात्र है ये वो लोग है जो फ्रंटलाइन पर हम सबके लिए कोविड-19 से लड़ने में मदद कर रहे हैं।
इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व विनय कुमार सोनी, डिप्टी कलेक्टर संदीप ठाकुर, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नरेश कुमार वर्मा, नायब तहसीलदार हेमंत पैकरा, सहायक अभियंता एम.एल.कुर्रे उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page