नताशा स्टेनकोविक ने बेटे के साथ शेयर की फोटोज, हार्दिक पांड्या ने दिया प्यारा-सा रिएक्शन


Image Source : INSTAGRAM: @NATASASTANKOVIC__
सर्बियाई डांसर-अभिनेत्री नताशा स्टेनकोविक ने अपने नवजात बेटे की तस्वीर को शेयर करते हुए खास बात लिखी है। भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या की पत्नी नताशा की बच्चे संग ये फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
नताशा ने बच्चे संग फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “जब मैं तुम्हें थामती हूं तो जिंदगी के मायने समझ आने लगते हैं।”
नताशा स्टेनकोविक ने हार्दिक पांड्या के साथ शेयर की तस्वीर, लिखा- ‘तुम मुझे पूरा करते हो’
इस पोस्ट पर हार्दिक ने अपना रिएक्शन देते हुए दिल वाला इमोजी बनाया है।
हार्दिक पांड्या और नताशा ने इस साल मई में ही अपने घर तीसरे सदस्य के आने की खबर दी थी। हार्दिक ने कहा था कि वह और उनकी मंगेतर आने वाले अपने बच्चे को लेकर उत्साहित हैं।
इस साल की शुरूआत में हार्दिक ने घोषणा की थी कि उन्होंने और नताशा ने एक दूसरे से सगाई कर ली है। इसके बाद दोनों की शादी की तस्वीरें भी सामने आई थीं।
(आईएएनएस इनपुट के साथ)