धोनी की रिटायरमेंट पर ‘फिल्मी पिता’ अनुपम खेर का पोस्ट: अभी तो सारा आसमान…


Image Source : TWITTER: @ANUPAMPKHER
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रहे महेंद्र सिंह धोनी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। इस बीच बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और धोनी की बायोपिक में उनके पिता का किरदार निभाने वाले अनुपम खेर ने खास पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने लिखा कि अभी सारा आसमान बाकी है।
अनुपम खेर ने एमएस धोनी संग फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- मेरे प्यारे धोनी! ज़िंदगी की असली उड़ान अभी बाक़ी है, ज़िंदगी के कई इम्तिहान अभी बाक़ी है, अभी तो नापी है मुट्ठी भर ज़मी हमने, अभी तो सारा आसमान बाक़ी है!!! हम भले ही आपको खेल के मैदान में मिस करें! लेकिन हमारे दिलों पर आप हमेशा राज करेंगे। जीते रहो। आपका फ़िल्मी पिता।”
मेरे प्यारे @msdhoni!
ज़िंदगी की असली उड़ान अभी बाक़ी है,
ज़िंदगी के कई इम्तिहान अभी बाक़ी है,
अभी तो नापी है मुट्ठी भर ज़मी हमने,
अभी तो सारा आसमान बाक़ी है!!!
हम भले ही आपको खेल के मैदान में मिस करें! लेकिन हमारे दिलों पर आप हमेशा राज करेंगे।जीते रहो।
आपका फ़िल्मी पिता।? pic.twitter.com/qdkn1lT0KJ— Anupam Kher (@AnupamPKher) August 15, 2020
एमएस धोनी की बायोपिक ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ साल 2016 में रिलीज हुई थी। इसका निर्देशन नीरज पांडे ने किया था।
फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत ने धोनी का किरदार निभाकर लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई थी। इस फिल्म को दर्शकों ने खूब प्यार दिया था।