ChhattisgarhRaipur
धारदार हथियार से ढाबा संचालक की हत्या, जमीन विवाद बनी खून की वजह, आरोपी गिरफ्तार


राजधानी रायपुर के आखिरी छोर मंदिर हसौद में हुई व्यवसायी की हत्या का राज खुल गया है. पुलिस ने वारदात की गुत्थी सुलझाते हुए खूनी को ढूंढ निकाला है. आरोपी ने हत्या की बात कबूल ली है जिसे गिरफ्तार कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
बता दें कि वारदात अब से कुछ देर पहले ही घटी. मंदिरहसौद थाना क्षेत्र के बाहनाकाड़ी गांव सीआरपीएफ कैंप के पास एक छोटा सा ढाबा है. मृतक का नाम प्रभात चौधरी है जो इसी ढाबे का संचालक था. बताया जा रहा है कि ढाबे के जमीन को लेकर ही संचालक प्रभात चौधरी और आरोपी शत्रुघ्न कोसले के बीच विवाद था.