धान खरीदी आज से शुरू, गड़बड़ियों पर राजधानी से होगी निगरानी, CM भूपेश ने अधिकारियों को दी चेतावनी


रायपुर । छत्तीसगढ़ में धान खरीदी आज से शुरू हो रही है. राजधानी रायपुर से इस पर पूरी निगाह रखी जाएगी. इसके लिए खाद्य विभाग और कृषि विभाग दोनों ने अपने अपने मुख्यालयों में कंट्रोल रूम बनाए हैं. अगले दो महीनों तक यह 24 घंटे काम करेंगे. यहां से धान की तस्करी समेत अन्य सभी गड़बड़ियों के साथ किसानों की समस्या पर नजर रखी जाएगी.
प्रदेश में 2305 खरीदी केंद्र
आपको बता दें, किसानों को कोई तकलीफ न हो इसके लिए इस बार 2305 खरीदी केंद्र बनाए गए हैं. वहीं पिछले साल की तुलना में इस साल 2 लाख 45 हजार ज्यादा किसानों ने पंजियन कराया है. इस बार सरकार ने 90 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य रखा हैं.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अधिकारियों को साफ चेतावनी दी है कि धान खरीदी में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. खरीदी के दौरान किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए. खरीदी केंद्रों में इस बार धन को भीगने से बचाने के लिए चबूतरे बनाए गए हैं.
टोकन एक हफ्ते रहेगा वैध
किसानों को पांच बार टोकन दिए जाएंगे. टोकन एक सप्ताह के लिए वैध रहेगा. एक सप्ताह के भीतर भी यदि किसान धान नहीं बेच पाया तो उसे फिर से टोकन दिया जाएगा. प्रदेश में 2017-18 में कुल 56.85 लाख टन धान की खरीदी हुई थी जबकि दो साल में यह आंकड़ा 83.94 लाख टन तक पहुंच गया है. इस बार धान का रकबा 27 लाख 59 हजार 385 हेक्टेयर से अधिक है. जबकि किसानों की संख्या बढ़कर 12 लाख 6 हजार से 18 लाख 38 हजार हो गई है.
