धान को 2500 रुपया में लेकर छत्तीसगढ़ राज्य में कांग्रेस सरकार ने किसान हित में काम किया

भाजपा बौखलाया हुआ है : यमन मनीष चन्द्रवंशी
जिस हिसाब से छत्तीसगढ़ सरकार किसान हित को ध्यान रखते हुए काम कर रहा है, ऐसे में भाजपा वालों को काम को पचाना मुश्किल हो रहा है। धान को 2500 रुपया में लेकर छत्तीसगढ़ राज्य में कांग्रेस सरकार ने किसान हित में काम किया है और वही भाजपा वाले सरकारी मंडी में अपने धान बेचकर धरने में बैठ रहे है, और हद तो तब हो जाती है जब भाजपा भूपेष सरकार के खिलाफ होती है राजनीतिक महत्व को भूल किसान हित को ध्यान में रखने की जरूरत है। 15 साल छत्तीसगढ़ में राज करने के बाद भी किसान हित मे कुछ नही किये आज काँग्रेस की सरकार छत्तीसगढ़ में है और किसान हित मे फैसले ले रहे है इसे पेट मे खलबली मच गया है।
यमन ने भाजपा को याद दिलाते हुए कहा है कि किसान- मजदूर जब आत्महत्या कर रहे थे तब संगठन के तमाम नेता कहाँ मसगुल थे? क्या अभी किसानों के साथ खड़े होने का राजनीतिक मनसा को समझा पाएगी भाजपा, दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन को भाजपा का समर्थन क्यों नही? क्या भाजपा सिर्फ किसान हितैषी होने का दिखावा राज्य में बस करेगी? किसान को न्याय भूपेष सरकार में मिल रहा है, किसान हित में काम हो रहा है भाजपा को स्वीकार करने सीखना चाहिए, किसानों का हमदर्द बनने का ढोंग करने से बेहतर है 2023 तक के केंद्र के एजेंडा है किसानों का डॉबल इनकम का, इस पर भाजपा के कार्यकर्ताओं को केंद्र का ध्यान आकर्षित करने की जरूरत है। भूपेष सरकार किसान हित को ध्यान में रखकर फैसले ले रही है, ऐसे में छत्तीसगढ़ के किसान भाई भूपेष सरकार के साथ खड़ी है, अबतक छत्तीसगढ़ में धान खरीदी का टारगेट से अधिक धान खरीद कर भूपेष सरकार सच्चे किसान हितैषी का परिचय दिया है।।
यमन मनीष चन्द्रवंशी
जिला सचिव एनएसयूआई कबीरधाम
जिला संयोजक एनएसयूआई कबीरधाम