ChhattisgarhKabirdham
दो विपत्तिग्रस्त परिवार को 50 हजार रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत

कवर्धा : अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कवर्धा द्वारा विपत्तिग्रस्त श्री खेमप्रकाश साहू को 25 हजार रूपए की आर्थिक अनुदान सहायता राशि स्वीकृत दी गई है। श्री खेमप्रकाश साहू 3 अप्रैल 2020 को गोल्ड गुड़ फैक्ट्री के सामने टै्रक्टर वाहन क्रमांक सीजी 09 जेडी 5691 से टकरा जाने से गंभीर चोंट लगने से मृत्यु हो गई। इसी प्रकार अन्य दुसरे प्रकरण में रवि घोषाल को 10 जुलाई 2019 को कवर्धा राजनांदगांव बाईपास सांई मंदिर के पास बोलेरो वाहन क्रमांक सीजी 09 जेसी 2499 के चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक चलाते हुए गंभीर चोंट लगने के कारण सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई। उनके निकटतम विपत्तिग्रस्त श्री प्रकाश घोषाल को 25 हजार रूपए की आर्थिक अनुदान सहायता राशि स्वीकृत दी गई है।