BIG NewsTrending News
देश में Coronavirus से मृत्यु दर दुनिया में सबसे कम, 95,527 मरीज हुए ठीक: स्वास्थ्य मंत्रालय


Image Source : ANI/TWITTER
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस संक्रमण से मृत्युदर 2.82% है जो कि दुनिया में सबसे कम है वहीं अबतक 95,527 मरीज ठीक हुए हैं। भारत में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट 48.07% है। यह जानकारी आज स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि कोरना वायरस संक्रमण से जितनी भी मौतें हुई हैं उनमें 73 फीसदी मौतें ऐसी हुई हैं जिन्हें पहले से ही कोई अन्य बीमारी भी थी।
Till now, 95,527 COVID19 patients have recovered. The recovery rate is now 48.07% : Lav Agrawal, Joint Secretary, Health Ministry pic.twitter.com/lJlhb3Uru7
— ANI (@ANI) June 2, 2020