BIG NewsTrending News
देश में कोरोनावायरस के मामले हुए 40 हजार के पार, अबतक 1306 लोगों की मौत


Image Source : PTI
नई दिल्ली. देश में कोरोनावायरस के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। रविवार शाम स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में अबतक कोरोनावायरस के कुल 40,263 मामले सामने आ चुके हैं। इन मामलों में से 20,070 एक्टिव केस है, 10,887 लोग ठीक हो चुके हैं और 1306 लोगों की मौत हो चुकी है।
Total number of #COVID19 positive cases in India rises to 40,263 including 28,070 active cases, 10887 cured/discharged/migrated and 1306 deaths: Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/jVKm2sShny
— ANI (@ANI) May 3, 2020
जानिए किस राज्य में हैं कितने मामले