देश भर में सोमवार से शुरू होंगी घरेलू उड़ानें, जानिए किन किन राज्यों ने दी अनुमति


Image Source : PTI
कोरोना संकट के बीच देश भर में सोमवार से घरेलू उड़ानें शुरू की जा रही हैं। नागरिक उड्यन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने रविवार रात ट्वीट बताया कि दिन भर चली बातचीत के बाद लगभग सभी राज्यों ने उड़ानों के लिए अनुमति दे दी है। महाराष्ट्र सरकार ने पहले किसी भी फ्लाइट के लिए अनुमति नहीं दी थी। वहीं अब महाराष्ट्र 25 उड़ान भरने और 25 विमानों के उतरने के लिए तैयार हो गया है। वहीं चेन्नई हवाई अड्डे पर 25 विमानों को उतरने की अनुमति है। हालांकि यहां से उड़ान भरने के लिए कोई पाबंदी नहीं लगाई गई है।
इसके साथ ही कई राज्यों ने अपने राज्य में विमानों के संचालन की अनुमति दी है। हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि पश्चिम बंगाल में 28 मई से उड़ानों का संचालन शुरू होगा। वहीं आंध्र प्रदेश में 26 मई से आपरेशन की शुरुआत हो गई है। इसके साथ ही महाराष्ट्र के अन्य हवाई अड्डों पर एक तिहाई क्षमता के साथ आपरेशन शुरू होगा। आंध्र प्रदेश के अनुसार सीमित संख्या में 26 मई से उड़ानों को मंजूरी दी जाएगी।
It has been a long day of hard negotiations with various state govts to recommence civil aviation operations in the country.
Except Andhra Pradesh which will start on 26/5 & West Bengal on 28/5, domestic flights will recommence across the country from tomorrow.
— Hardeep Singh Puri (@HardeepSPuri) May 24, 2020
इधर उत्तर प्रदेश सरकार ने एयरपोर्ट से आने वाले नागरिकों के लिए एसओपी जारी की है। इसके तहत उत्तर प्रदेश आने वाले लोगों को 14 दिन के लिए क्वारन्टीन जरूरी होगी। वहीं जो लोग छोटी अवधि के लिए यूपी आ रहे हैं तो उन्हें भी सरकार को पूरी सूचना देनी होगी। ओडिशा सरकार ने भी हवाई अड्डों के लिए एसओपी जारी कर दी है।