दुर्ग : ग्राम थनौद में कलश यात्रा के साथ मनाई जाएगी शिवाजी जयंती….


दुर्ग : दिल्लीवार कुर्मी क्षत्रिय समाज द्वारा चंगोरी सर्किल के ग्राम थनौद में मराठा सम्राट वीर शिरोमणि शिवाजी जयंती 19 फरवरी दिन शुक्रवार को मनाई जाएगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चिंगरी सर्किल प्रधान केशव बंटी हरमुख जी होंगे वही अध्यक्षता ग्राम सरपंच जागेश्वरी धन्नू गौतम जी करेंगे। विशेष अतिथि के रूप में शालिनी रिवेंद्र यादव जिला पंचायत अध्यक्ष दुर्ग होंगे। अन्य अतिथियों में जनपद अध्यक्ष देवेंद्र देशमुख जनपद सदस्य हरेंद्र देव धृतलहरे, उपसरपंच डिलेश्वरी देशमुख, केंद्रीय अध्यक्ष राजेंद्र हरमुख, नवनिर्वाचित महिला अध्यक्ष ओम बाई देशमुख सहित छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष मोहन हरमुख सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष इंद्रेश हरमुख, शेखर हरमुख सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित होंगे। कार्यक्रम दीप प्रज्वलन के साथ आरंभ होगा व वीर शिरोमणि शिवाजी के जीवन परिचय और प्रेरणादाई प्रसंगों पर चर्चा की जाएगी।