दुकान में आग लगाने वाले आरोपी को बोड़ला पुलिस ने 48 घंटे के भीतर धर दबोचा

दुकान में आग लगाने वाले आरोपी को बोड़ला पुलिस ने 48 घंटे के भीतर धर दबोचा
परिवारिक रंजिश के चलते आरोपी ने आगजनी जैसे गंभीर अपराध को अंजाम दिया
पुलिस को कर रहा था गुमराह बोड़ला पुलिस टीम ने पहुंचाया हवालात


बोड़ला : थाना बोड़ला में जूते चप्पल की दुकान पर आग लगाने वाले आरोपी को महज 48 घंटे के अंदर बोड़ला पुलिस टीम के द्वारा आरोपी को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता मिली है। दिनांक – 27/06/2021 को प्रार्थी दीपक बर्वे पिता श्रवण बर्वे उम्र 28 वर्ष साकिन बोड़ला के द्वारा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि मेरी जीविका का एक बड़ा स्रोत मेरी जूता चप्पल की दुकान है। जिसमें रात्रि के समय किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा आग लगा दिया गया है। मामला आगजनी का होने से तत्काल थाने मे अपराध क्रमांक 144/2021 धारा, 436 भा.द. वि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया तथा थाना प्रभारी बोड़ला के द्वारा जिले के वरिष्ठ अधिकारी गणों को उक्त घटना से अवगत कराया गया। जिस पर कबीरधाम पुलिस अधीक्षक श्री शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री ऋचा मिश्रा तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बोड़ला श्री निमीतेश सिंह से दिशा निर्देश प्राप्त कर, थाना प्रभारी बोड़ला निरीक्षक श्री संतराम सोनी के द्वारा थाने में तीन अलग अलग टीम बनाकर आरोपी की पहचान एवं पता तलाश के लिए घटनास्थल का निरीक्षण कर रवाना किया गया, तथा दुकान के आस पास से गुजरने वाले एवं क्षेत्र के सक्रिय मुखबिरो से लगातार चर्चा कर जानकारी एकत्रित करने पर संदेही नीलकंठ बंजारे पिता हरिप्रसाद बंजारे उम्र 19 वर्ष साकिन बोड़ला को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर लगातार घटना के समय अलग-अलग स्थानों में होना बता कर पुलिस को गुमराह कर रहा था। जिस पर पुलिस के द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर दुकान पर आग लगाना स्वीकार किया तथा उक्त घटना को अंजाम देने का कारण आपसी पारिवारिक रंजिश के चलते आगजनी जैसे गंभीर अपराध को अंजाम देना बताया गया, तथा घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल होंडा साईन क्रमांक सी.जी. 09 जे.के.- 1408 एवं 02 नग प्लास्टिक डिब्बा में रखे मिटटी तेल को पुलिस टीम के द्वारा जप्त कर गवाहों के समक्ष कब्जा पुलिस लिया गया साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जुडिशल रिमांड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बोड़ला निरीक्षक श्री संतराम सोनी के कुशल नेतृत्व में थाना बोड़ला पुलिस टीम से स.उ.नि. नरेन्द्र सिह ठाकुर , प्र .आर . 244 प्रआर 373 , आरक्षक 764 पुरुषोत्तम वर्मा , आरक्षक 422 नव्हे नेताम , आरक्षक 422,202,639 149,100 एवं थाना के समस्त स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा है।