ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर
दिव्यांगता प्रमाण-पत्र बनाए जाने नवीनीकरण और यूडीआईडी पंजीयन शिविर का आयोजन 15 फरवरी से।


कवर्धा। समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक जनपद पंचायत पण्डरिया क्षेत्र में 15 फरवरी को प्राथमिक स्वारथ्य केन्द्र कुण्डा, 17 फरवरी को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुई-कुकदुर, 18 फरवरी को प्राथमिक स्वस्थ्य केन्द्र मोहगांव और 22 फरवरी को सामुदायिक भवन पण्डरिया में दिव्यांगजनों के लिए प्रमाणीकरण / नवीनकरण यूडीआईडी पंजीयन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जहां दिव्यांगजनों का परीक्षण उपरांत प्रमाणीकरण / यूडीआईडी पंजीयन किया जाएगा । ( शिविर के लिए निर्धारित समय 11 बजे से सायं 4 बजे तक )
शिविर में उपस्थित होने वाले दिव्यांगजनों को अपने साथ 3 पासपोर्ट साईज फोटो ( दिव्यांगता को प्रदर्शित करता ) , आधार कार्ड / राशन कार्ड / मतदाता परिचय – पत्र की छायाप्रति लाना अनिवार्य है। मास्क लगाकर आना अनिवार्य है।