‘दिल बेचारा’ के बाद विद्या बालन की ‘शकुंतला देवी’ ओटीटी पर सबसे ज्यादा पसंद की गई फिल्म बनी


Image Source : INSTAGRAM/VIDYABALAN
विद्या बालन की फिल्म शकुंतला देवी ने ओटीटी प्लेटफार्म पर कमाल कर दिया है, विद्या बालन, सान्या मल्होत्रा अभिनीत और अनु मेनन द्वारा निर्देशित इस फिल्म को लोगों ने खूब प्यार दिया है। पिछले महीने सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म दिल बेचारा हॉटस्टार पर रिलीज हुई, उसके बाद विद्या बालन की फिल्म शकुंतला देवी अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया।
जहां सबसे ज्यादा पसंद की गई ओटीपी फिल्मों में नंबर वन पर दिल बेचारा है वहीं दूसरे नंबर पर 31 जुलाई को रिलीज होने वाली विद्या बालन की फिल्म शकुंतला देवी है। ओरमैक्स मीडिया ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है।
Most-liked Indian OTT films, based on audience engagement: Recent releases @DisneyPlusHS‘s Dil Bechara and @PrimeVideoIN‘s Shakuntala Devi take the top spots on the all-time list #OrmaxWOM #OrmaxAdvocacyScore pic.twitter.com/0rGoG0UefM
— Ormax Media (@OrmaxMedia) August 11, 2020
फिल्म में सभी कलाकार विद्या के साथ जीशू सेनगुप्ता, सान्या मल्होत्रा और अमित साध शामिल हैं, सभी कलाकारों के काम को खूब सराहना मिली। फिल्म अभी भी ट्रेंड कर रही है।