दिल दहला देने वाली खबर पंडरिया हरी नाला में पलटा ट्रक, नाला में समा गए ट्रक,मरते – मरते बचा ट्रक चालक वीडियो पूरा देखें

दिल दहला देने वाली खबर पंडरिया हरी नाला में पलटा ट्रक, नाला में समा गए ट्रक,मरते – मरते बचा ट्रक चालक वीडियो पूरा देखें

पंडरिया से कवर्धा जाने वाला मुख्य मार्ग में पंडरिया से निकलते ही हरि नाला पड़ता है जो कि पुल की ऊंचाई बहुत ही कम है, जब भी थोड़ा अधिक बारिश होता है तो हरि नाला उफान में आ जाता है राहगीर अपनी जान की परवाह ना करें बिना ही पुल पार करते हैं क्योंकि यह मजबूरी है। आज की घटना दिल दहला देने वाली घटना है शाम 6:00 बजे की आस पास की है ,नाला एकदम उफान में था और राहगीर फिर भी अपनी जान को हथेली में रखकर इस पार से उस पार जा रहे थे इतने में एक ट्रक पंडरिया तरफ से कवर्धा की तरफ जा रहे थे इसी बीच जल का स्तर बहुत ही ज्यादा था और ट्रक चालक पुल पार करने की कोशिश कर रहे थे,जल के तेज बहाव के कारण ट्रक पलट गया। ट्रक में बैठे हुए चालक एवं जितने भी व्यक्ति थे वह तुरंत ट्रक के अंदर से बाहर निकल कर पलटी हुए ट्रक के ऊपर में आ गए जिससे बड़ी घटना होने से बच गए।