दिल्ली: Lockdown 3.0 में क्या खुला, क्या बंद? CM केजरीवाल ने किया ऐलान


Image Source : PTI
दिल्ली: सोमवार से शुरू हो रहे लॉकडाउन के तीसरे चरण के दौरान दिल्ली में कंटेनमेंट जोन के बाहर कई तरह की छूट दी गई हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा, “केंद्र सरकार ने 2 सप्ताह के लिए लॉकडाउन को बढ़ाया है, पूरी दिल्ली रेड जोन में है, इसमें केंद्र सरकार ने जो भी छूट दी हैं वे सभी छूट हम दिल्ली में देने वाले हैं।”
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा, “सभी सरकारी दफ्तर खुलने जा रहे हैं, जो सरकारी दफ्तर आवश्यक सेवाओं से संबंधित हैं उसमें 100% अटेंडेंस होगी। दिल्ली के सारे प्राइवेट ऑफिस खुलेंगे पर ये सिर्फ 33% स्टाफ के साथ काम करेंगे।” मुख्यमंत्री ने कहा, “ऐसे सरकारी दफ्तर जो आवश्यक सेवाओं से संबंधित नहीं हैं उनमें डिप्टी सेक्रेटरी स्तर तक 100% स्टाफ आएगा, इससे नीचे के स्तर पर 33% स्टाफ आएगा।”
मुख्यमंत्री ने बताया कि ‘दिल्ली के अंदर और इंटर स्टेट बसें बंद रहेंगी। सभी रेस्टोरेंट, मॉल, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बंद रहेगे।’ इसके साथ ही सीएम अरविंद केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में किसी भी तरह की सोशल गैदरिंग नहीं होगी। यहां साइकिल रिक्शा और ओटो रिक्शा भी नहीं चलेगें।’ उन्होंने कहा कि सार्वजनिक जगहों पर थूकने वाले लोगों पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि इलेक्ट्रिशियन, प्लंबर, सफाई वालों, घोबी, घरूलू सहायकों को काम करने की इजाजत है।’ उन्होंने कहा कि ‘दिल्ली में जरूरी सामान की दुकानें और किताबों की दुकानें खुलेंगी।’ उन्होंने कहा कि फाइनेंस और एग्रीकल्चर से संबधित कार्यों को अनुमति मिलेगी।