दिल्ली सरकार ने 31 जुलाई तक उपभोग अवधि वाले बीयर भंडार को बेचने की अनुमति दी


Image Source : GOOGLE
नयी दिल्ली। दिल्ली सरकार ने रेस्तरां-बार, होटलों और क्लबों को अपने उन बीयर भंडार को शराब की दुकानों को बेचने की अनुमति दे दी है जिनके उपभोग की अवधि 31 जुलाई तक है। एक अधिकारी के मुताबिक, इन प्रतिष्ठानों के मालिकों को सरकार ने तीसरी बार राहत दी है। होटलों, क्लबों और रेस्तरां के बार को 25 मार्च के बाद खुलने की अनुमति नहीं दी गई है, जब देशव्यापी लॉकडाउन लगाया गया था।
अधिकारी ने बताया कि इसका उद्देश्य इस तरह के प्रतिष्ठानों के वित्तीय नुकसान को कम करना है। दिल्ली में बीयर के उपभोग की अवधि उत्पादन के बाद करीब छह महीने तक रहती है। आबकारी विभाग ने पिछले हफ्ते जारी आदेश में कहा कि होटल, रेस्तरां-बार और क्लबों को 31 जुलाई तक अवधि समाप्त होने वाले बीयर भंडार को शराब की दुकानों को बेचने की अनुमति है। शराब उद्योग के शीर्ष संगठन कन्फेडरेशन ऑफ इंडियन एल्कोहलिक बेवरेज कंपनीज (सीआईएबीसी) ने सरकार के फैसले का स्वागत किया है।



