दिल्ली: रोहिणी जेल के असिस्टेंट सुपरीटेंडेंट कोरोना पॉजिटिव, तिहाड़ जेल के रेजिडेंट्स ब्लॉक में रहता है परिवार


Image Source : FILE PHOTO
नई दिल्ली। देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वरिष्ठ अधिकारियों और पुलिसकर्मियों के कोरोना संक्रमित होने का सिलसिला नहीं थम रहा है। ताजा मामला रोहिणी जेल का है। रोहिणी जेल के असिस्टेंट सुपरीटेंडेंट अशोक मल्होत्रा हुए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। बता दें कि, कोरोना संक्रमित रोहिणी जेल के सुपरिंटेंडेंट का परिवार तिहाड़ जेल की रेजिडेंट्स ब्लॉक में रहता है। फिलहाल, उनके ब्लॉक को सील कर कई लोगों को क्वारेंटाइन किया गया है। तिहाड़ जेल अधिकारी के मुताबिक, स्टाफ क्वार्टर में उसके आस-पास रहने वाले कर्मियों को 14 दिनों के लिए घर पर सेल्फ-क्वारंटीन रहने को कहा जाएगा।
An official of Rohini jail has tested positive for #COVID19. The personnel who live nearby him in staff quarters will also be asked to do self-quarantine at home for 14 days: Tihar jail official #Delhi
— ANI (@ANI) May 20, 2020
राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के ताजा अपेडट के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में 20 मई (बुधवार) सुबह 9 बजे तक कोरोना के 10554 कंफर्म केस सामने आ चुके हैं जबकि अबतक 168 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं राजधानी दिल्ली में 4750 लोग ठीक हो चुके हैं।
दिल्ली में कई पुलिसकर्मी कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। अब तक दिल्ली पुलिस के करीब 180 कर्मियों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से 78 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन को 31 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। हालांकि, इस बार पहले के अपेक्षा काफी छूट दी गई है। ऐसे में लोगों को डर सता रहा है कि कहीं सड़कों पर भीड़-भाड़ की वजह से कोरोना के मामले और बढ़ न जाएं।