BIG NewsINDIATrending News
दिल्ली में 48 घंटे में दस्तक देगा मानसून, भारी बारिश की आशंका


Image Source : REPRESENTATIONAL IMAGE
नई दिल्ली: दक्षिण पश्चिम मानसून मंगलवार को उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में और आगे बढ़ गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब और राजस्थान के शेष हिस्सों में आगामी 48 घंटों के दौरान मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल होती जा रही हैं।
मौसम ब्यूरो ने कहा कि अगले 4-5 दिनों के दौरान उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भारी से बहुत भारी बारिश होगी। आईएमडी ने कहा, “24 से 25 जून के दौरान पश्चिमी हिमालय क्षेत्र और उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी भागों के शेष हिस्सों में भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना है।”
आईएमडी ने पहले कहा था कि जून से सितंबर के बीच देश में सामान्य मानसून देखने को मिलेगा।