दिल्ली में हुई आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय परिषद की बैठक, प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेण्डी व यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष तेजेन्द्र तोड़ेकर हुए शामिल


रायपुर,कुरुद। आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय परिषद की बैठक 28 जनवरी को दिल्ली में सम्पन्न हुई, जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, राज्यसभा सांसद संजय सिंह, राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता सहित राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी शामिल हुए।
बैठक में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेण्डी व तेजेन्द्र तोड़ेकर ने किया। श्री हुपेण्डी व तेजेन्द्र तोड़ेकर ने नेशनल एग्जीक्यूटिव कमेटी के समक्ष छत्तीसगढ़ में पार्टी की वर्तमान गतिविधियों की जानकारी दी। बैठक में पंजाब, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, हिमाचल प्रदेश व गुजरात में आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने का निर्णय लिया गया। पार्टी के चेतन साखरे, मनोज नगारची, संतोष मौर्यवंशी, चंद्रशेखर लहरे, पुरुषोत्तम चंद्राकर, भूषण साहू, ललित साहू, डेमन साहू ने बधाई दी।