BIG NewsTrending News
दिल्ली में विभिन्न शॉपिंग मॉल में शराब की 37 और दुकानें फिर खोलने की अनुमति दी


Image Source : FILE
नयी दिल्ली: दिल्ली सरकार ने विभिन्न शॉपिंग मॉल में स्थित शराब की 37 और दुकानों को फिर से खोलने की अनुमति देते हुए वहां शारीरिक दूरी सुनिश्चित करने के लिये पर्याप्त कदम उठाने का निर्देश दिया। एक अधिकारी ने कहा कि आबकारी विभाग ने अभी शहर के कोरोना वायरस निषिद्ध क्षेत्रों में शराब की कोई भी दुकान खोलने की अनुमति नहीं दी है।
शहर में ऐसे लगभग 240 क्षेत्र हैं। उन्होंने कहा, ”दिल्ली सरकार ने विभिन्न शॉपिंग मॉल में स्थित 37 शराब की दुकानें फिर से खोलने की अनुमति दी है।” उन्होंने कहा कि सरकार ने इन दुकानों को मॉल के अधिकारियों और स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर शारीरिक दूरी के नियमों समेत सभी ऐहतियाती कदम उठाने का भी निर्देश दिया है।