दिल्ली में रेलवे के पृथक-वास कोच में पहुंचा कोविड-19 का पहला संदिग्ध मरीज


Image Source : @PIYUSHGOYAL
नयी दिल्ली। दिल्ली के शकूर बस्ती रेलवे स्टेशन पर रेलवे के परिवर्तित पृथक-वास कोच में आज बुधवार को यहां कोविड-19 का पहला संदिग्ध मरीज पहुंचा। अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए कहा कि करीब 15 और मरीजों के आने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि ये सभी कोरोना वायरस संक्रमण के संदिग्ध मरीज हैं। शकूर बस्ती रेलवे स्टेशन के रखरखाव डिपो में फिलहाल करीब 50 ऐसे कोच खड़े हैं। रेलवे ने इन कोचों में कुछ बदलाव कर इन्हें मरीजों को ठहराने के लिहाज से तैयार किया है। प्रत्येक कोच में 16 बिस्तरों की क्षमता है।
First patient arrived at Shakur Basti COVID Care Center of Railways in New Delhi.
We are committed to provide all necessary help in this fight against COVID-19. pic.twitter.com/JJoTxYt00U
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) June 24, 2020
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट किया, ‘नयी दिल्ली में रेलवे के शकूर बस्ती कोविड देखभाल केंद्र में पहला मरीज पहुंचा। कोविड-19 के खिलाफ इस जंग में हम हर जरूरी मदद उपलब्ध कराने के लिये संकल्पित हैं।’ बता दें कि रेलवे ने दिल्ली सरकार को ऐसे 503 कोच उपलब्ध कराए हैं। जिनमें आठ हजार से ज्यादा मरीजों का इलाज किया जा सकता है।रेलवे के पृथक कोचों में भर्ती किये जाने वाला यह मरीजों का दूसरा जत्था होगा। इससे पहले उत्तर प्रदेश के मऊ रेलवे स्टेशन पर करीब 59 मरीजों को रेलवे के पृथक कोच में रखा गया था जिनमें से कई को संक्रमण मुक्त होने पर छुट्टी भी मिल चुकी हैं।
गौरतलब है कि, रेलवे ने तकरीबन 1 हजार करोड़ रुपये खर्च कर पांच हजार से ज्यादा स्लीपर क्लास के कोच को कोविड पेशेंट के इलाज के लिए कोविड कोच में तब्दील किया है। रेलवे ने दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और महाराष्ट्र आदि राज्यों को कोविड कोच उपलब्ध कराए हैं ताकि जरूरत पड़ने पर इनमें कोरोना के हल्के लक्षण वाले मरीजों का इलाज किया जा सके।