दिल्ली में मिले 2505 नए कोरोना मरीज, कुल मामले 97 हजार के पार


Image Source : PTI
नई दिल्ली. देश की राजधानी नई दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। शनिवार को शहर में कोरोना के 2505 नए मरीज सामने आए, 2632 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया और 55 लोगों की मौत हो गई।
नए मरीज सामने आने के बाद दिल्ली में अबतक सामने आए कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर 97200 हो गई है। इन मामलों में से 68,256 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 25,940 लोगों का इलाज अभी चल रहा है। अबतक दिल्ली में 3004 लोगों की मौत हो चुकी है।
दिल्ली सरकार द्वारा जारी किए गए बुलेटिन के अनुसार दिल्ली शहर के अस्पतालों में अभी 9761 कोविड बेड खाली हैं। कोविड केयर सेंटर्स में 6113 बड जबकि कोविड हेल्थ सेंटर्स में 391 बेड खाली हैं। अबतक दिल्ली में 6,20,638 लोगों को टेस्ट किया जा चुका है।
2,505 #COVID19 cases, 2,632 recovered, & 55 deaths reported in Delhi today. Total number of cases in the national capital is now at 97,200, including 68,256 recovered/discharged/migrated, 25,940 active cases, & 3,004 deaths: Delhi Health Department pic.twitter.com/gRYDmfrzf2
— ANI (@ANI) July 4, 2020