दिल्ली में घर-घर पहुंचाया जाएगा राशन, केजरीवाल कैबिनेट का फैसला


Image Source : ANI
नई दिल्ली: दिल्ली में ‘मुख्यमंत्री घर-घर राशन योजना’ शुरू होने जा रही है। दिल्ली सरकार की कैबिनेट ने मंगलवार को ‘मुख्यमंत्री घर-घर राशन योजना’ को मंजूरी दे दी है। इसके जरिए लाभार्थियों को राशन की डोर स्टेप डिलीवरी मिलेगी। उन्हें राशन के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं होगी। सरकार और प्रशासन खुद लाभार्थियों के घर राशन पहुंचाएगी।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। सीएम केजरीवाल ने कहा, “हमारी कैबिनेट ने ‘मुख्यमंत्री घर-घर राशन योजना’ को मंजूरी दे दी है। लाभार्थी अब डोर स्टेप डिलीवरी का लाभ उठा सकेंगे।” सीएम केजरीवाल ने “मुख्यमंत्री घर-घर राशन योजना” को बहुत ही क्रांतिकारी कदम बताया है। उन्होंने कहा कि गरीब को इज्जत से राशन देने का सपना अब पूरा हुआ है।
आज कैबिनेट ने “मुख्यमंत्री घर घर राशन योजना” पारित की। इसके लागू होने पर लोगों के घर राशन भिजवाया जाएगा, उन्हें राशन की दुकान पर नहीं आना पड़ेगा। ये बहुत ही क्रांतिकारी कदम है। वर्षों से हमारा सपना था कि गरीब को इज़्ज़त से राशन मिले, आज वो सपना पूरा हुआ। https://t.co/urxJR5Y3IF
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 21, 2020