दिल्ली में कोरोना वायरस के 1113 नए मामले आए सामने, बीते 24 घंटे में 14 लोगों की मौत


Image Source : PTI FILE
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार (12 अगस्त) को 1113 नए कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना से 14 और लोगों की मौत हुई है। दिल्ली में 1113 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,48,504 हो गई है। दिल्ली में कोरोना वायरस के कुल 1,48,504 मामलों में 1,33,405 रिकवर/डिस्चार्ज/विस्थापित, 10946 सक्रिय मामले और 4153 मौतें शामिल हैं।
6,472 RTPCR/CBNAAT/TrueNat tests and 12,422 Rapid Antigen tests conducted today. Total number of tests done so far is 12,42,739 and 65407 tests per million have been conducted. Total number of containment zones as on date is 523: Government of Delhi https://t.co/4lHhUVGS0Y
— ANI (@ANI) August 12, 2020
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, 6472 RTPCR/CBNAAT/TrueNat टेस्ट और 12422 रैपिड एंटीजन टेस्ट आज आयोजित किए गए। अब तक दिल्ली में कुल 1242739 टेस्ट किए गए हैं। प्रति मिलियन जनसंख्या पर 65407 टेस्ट किए गए हैं। दिल्ली में वर्तमान में कोविड-19 के 10,946 मरीज उपचाराधीन हैं, जिनमें से 5,598 मरीज घर पर पृथकवास में हैं। दिल्ली में निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या 523 है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 1021 लोगों ने कोरोना को मात दी है, जिसके बाद राजधानी दिल्ली में कोरोना से ठीक होने वाले कुल लोगों की संख्या 1,33,405 पहुंच गई है।