दिल्ली में कोरोना का नहीं है कम्युनिटी ट्रांसमिशन, मनीष सिसोदिया के बयान से बढ़ गया था भय: अमित शाह


Image Source : FILE
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने साफ किया है कि दिल्ली में कोरोना वायरस का कम्युनिटी ट्रांस्मिशन नहीं हुआ है। समाचार एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में अमित शाह ने कहा है कि दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली में कोरोना वायरस के को लेकर जो बयान दिया था उससे दिल्ली वालों में भय बढ़ गया था। मनीष सिसोदिया ने कहा था कि दिल्ली में 31 जुलाई तक कोरोना मरीजों की संख्या 5.5 लाख तक पहुंच सकती है। इसपर अमित शाह ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि दिल्ली में कोरोना मरीजों का आंकड़ा इस स्तर तक नहीं पहुंचेगा।
अमित शाह ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर हम बहुत अच्छी स्थिति में होंगे क्योंकि सरकार ने समय रहते कदम उठाए हैं। अमित शाह ने यह भी कहा कि देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कोरोना वायरस के खिलाफ जंग को जीतेगा। दिल्ली सरकार के सिर्फ दिल्ली में दिल्ली वालों के इलाज वाली घोषणा पर अमित शाह ने कहा कि दिल्ली देश की राजधानी है और देश के दूसरे राज्यों से लोग यहां आते हैं, ऐसे में दिल्ली के बाहर के लोगों को उपचार नहीं देने का बात करना गलत था
There is no such situation (community transmission) in Delhi today, there is no need to worry: Home Minister Amit Shah to ANI#COVID19 pic.twitter.com/3gaUpx7fvD
— ANI (@ANI) June 28, 2020