दिल्ली में अब कोरोना की जांच 2,400 रुपये में होगी, 15 मिनट में आएगी रिपोर्ट


Image Source : PTI
नई दिल्ली: दिल्ली में अब करोना टेस्ट की कीमत सरकार ने घटा दी है। यह फैसला हाई लेवल एक्सपर्ट कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर लिया गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिल्ली सरकार को कोरोना टेस्ट की कीमत 2400 रुपये फिक्स करने को कहा है। दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए 18 जून से न्यू रैपिड एंटीजन मेथड के तहत कोरोना टेस्ट शुरू किया जा रहा है। इस मेथड के जरिए सिर्फ 15 से 20 मिनट में पता चल जाएगा कि रिपोर्ट पॉजिटिव है या निगेटिव। इससे पहले कोरोना टेस्ट के लिए अभी तक 4500 रुपये देने पड़ते थे।
High-level expert committee’s report on #COVID19 testing rates received by Ministry of Health and Family Welfare has been further sent to Delhi Govt for necessary action. It has been decided to fix the test rate at Rs 2,400: Ministry of Home Affairs (MHA)
— ANI (@ANI) June 17, 2020