दिल्ली बारिश: अशोका रोड का एक हिस्सा धंसा, ट्रैफिक बंद


Image Source : ANI
नई दिल्ली: दिल्ली और आसपास के इलाके में हुई सावन की बारिश से जहां निचले इलाकों में पानी भर गया वहीं दिल्ली के वीवीआईपी इलाके की अशोका रोड धंस गई और यहां एक बड़ा सा गड्ढा हो गया। वीवीआईपी इलाके की सड़क धंसने की खबर से प्रशासनिक अमलों में हड़कंप मच गया। फिलहाल क्षतिग्रस्त हिस्से के आसपास बैरिकेडिंग कर दी गई ताकि आसपास से गुजरनेवाले लोग अलर्ट रहें। हालांकि बताया जा रहा है कि सिवेज लिकेज की वजह से सड़क पर गड्ढा बन गया है।
आपको बता दें कि आज सुबह दिल्ली और आसपास के इलाकों में बारिश हुई। इससे पहले भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार और बुधवार को दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश होने का पुर्वानुमान जताया था। विभाग के अनुसार, “इसके बाद बारिश की तीव्रता और वितरण में कमी आने की संभावना है।” रविवार को शहर में भारी बारिश से मची तबाही के कारण चार लोगों की मौत हो गई थी। उत्तरी दिल्ली में तेज हवाओं के साथ बारिश होने से दस पेड़ जड़ से उखड़ गए थे।
Delhi: Part of Ashoka Road caved in following heavy rainfall in the national capital region today. pic.twitter.com/WoWgMkSGmA
— ANI (@ANI) July 22, 2020