BIG NewsTrending News
दिल्ली पुलिस ने दायर की शाहरुख पठान समेत तीन के खिलाफ चार्जशीट


Image Source : FILE
नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस ने उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुए दंगे के दौरान पुलिसकर्मी पर पिस्टल तानने वाले शाहरुख पठान के खिलाफ कड़कड़डूमा कोर्ट में चार्जशीट दायर की है। इसके अलावा दिल्ली पुलिस ने कलीम अहमद और इश्तियाक मलिक के खिलाफ भी चार्जशीट दायर की है। आपको बता दें कि कलीम अहमद कैराना का रहने वाला है।
First chargesheet has been filed against Sahrukh (who had fired on head constable Deepak Dahiya and others), Kaleem Ahmad & Ishtiyak Mallik in the Karkardooma Court in connection with Northeast Delhi violence: Delhi Police
— ANI (@ANI) May 1, 2020