दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जफरुल इस्लाम खान के खिलाफ जारी किया नोटिस, 12 मई तक जमा करना होगा लैपटॉप/मोबाइल


Image Source : FACEBOOK
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष जफरुल इस्लाम खान को नोटिस जारी किया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने नोटिस जारी करते हुए उन्हें 12 मई तक उस लैपटॉप/मोबाइल को जमा करने को कहा है, जिसके उन्होंने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पत्र पोस्ट किया था।
Zafarul-Islam Khan, Chairman of Delhi Minorities Commission issued notice by Delhi Police Special Cell. He has been asked to submit the laptop/mobile with which he posted the objectionable letter on social media, by 12th May: Delhi Police pic.twitter.com/lHt2S5TGMW
— ANI (@ANI) May 10, 2020
जानिए क्या है मामला
दरअसल, दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने जफरुल इस्लाम खान के खिलाफ राजद्रोह के तहत मामला दर्ज किया है। इसके अलावा FIR में धार्मिक आधार पर 2 समूहों में वैमनस्यता को बढ़ावा देने की भी धारा लगाई गई है। बता दें कि इस्लाम ने 28 अप्रैल को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा था, ‘भारतीय मुस्लिमों के साथ खड़े होने के लिए कुवैत का धन्यवाद। हिंदुत्व विचारधारा के लोग सोचते हैं कि कारोबारी हितों की वजह से अरब देश भारत के मुस्लिमों की सुरक्षा की चिंता नहीं करेंगे, लेकिन वे नहीं जानते हैं कि भारतीय मुस्लिमों के अरब और मुस्लिम देशों से कैसे रिश्ते हैं। जिस दिन मुसलमानों ने अरब देशों से अपने खिलाफ जुल्म की शिकायत कर दी, जलजला आ जाएगा।’
हालांकि, विवाद बढ़ता देख बीते 1 मई को जफरुल इस्लाम खान ने अपनी विवादित फेसबुक पोस्ट के लिए माफी भी मांगी थी, लेकिन अब दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल एक शिकायत के आधार पर कार्रवाई कर रही है।