दिल्ली पुलिस की सतर्कता से बुजुर्ग महिला की बची जान, परिवार ने किया धन्यवाद


Image Source : INDIA TV
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की सतर्कता से आज गुरुवार को एक बुजुर्ग महिला की जान बच गई। दरअसल, सेंट्रल दिल्ली में एक बुजुर्ग महिला अकेले रहती थी, उनकी पोती ने घर में सीसीटीवी कैमरे लगवा रखे थे। पोती ने सीसीटीवी की फुटेज को अपने मोबाइल से कनेक्ट कर रखा था। इसी बीच पोती ने घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे को देखा तो पाया कि बुजुर्ग महिला डबल बेड खोलती है और बैलेंस बिगड़ जाने के कारण बेड के अंदर गिर जाती है और खुद को लॉक कर लेती है। बुजुर्ग महिला की पोती ने फुटेज देखकर तुरंत दिल्ली पुलिस को फोन कर दिया और पुलिस बिना देर लगाए बतायी गई जगह पर पहुंच जाती है। पुलिस को घर का मेन गेट अंदर से बंद मिलता है। बिना देर किए पुलिस के जवान घर का दरवाजा तोड़कर घर में जाते हैं और बुजुर्ग महिला को समय रहते बचा लेते हैं।
पुलिस की सतर्कता से एक बुजुर्ग महिला की जान बच गई,महिला की पोती ने पुलिस को बताया उसकी दादी करोलबाग के पास अकेली रहती है, सीसीटीवी में दिखा महिला डबल बेड खोलती है और बेलेंस खराब होने से उसमे गिरकर लॉक हो जाती है, पुलिस दरवाजा तोड़कर उन्हें बचाती है। @indiatvnews @DCPCentralDelhi pic.twitter.com/bIkqGhCs2W
— Abhay parashar (@abhayparashar) July 16, 2020
महिला की पोती ने पुलिस को बताया उसकी दादी करोल बाग के पास अकेली रहती हैं। सीसीटीवी में दिखा महिला डबल बेड खोलती है और बैलेंस खराब होने से उसमें गिरकर लॉक हो जाती हैं, पुलिस दरवाजा तोड़कर उन्हें बचाती है। परिवार ने बूढ़ी महिला की जान बचाने के लिए की गई त्वरित कार्रवाई के लिए पुलिस को धन्यवाद दिया। वहीं दिल्ली पुलिस के इस काम को लेकर सोशल मीडिया पर काफी सराहा जा रहा है।