BIG NewsTrending News
दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में IRS अधिकारी ने की आत्महत्या


Image Source : REPRESENTATIONAL IMAGE
नई दिल्ली: मध्य दिल्ली के पॉश चाणक्यपुरी इलाके में 57 वर्षीय एक भारतीय राजस्व सेवा अधिकारी (आईआरएस) ने बुधवार को अपने घर में कथित तौर पर पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान केशव सक्सेना के तौर पर हुई है और वह चाणक्यपुरी के बापू धाम में रहते थे।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बुधवार सुबह करीब सात बजे उन्होंने अपने ‘स्ट्डी रूम’ में बिस्तर की चादर से पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि परिवार वाले उन्हें प्राइमस अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत लाया घोषित कर दिया।
पुलिस ने बताया कि परिवार के सदस्यों का कहना है कि वह डिप्रेशन में थे। उन्होंने बताया कि मौके से एक पत्र भी बरामद हुआ है और मामले की जांच जारी है।